हरियाणा के सिख अलग एसजीपीसी नहीं चाहते : बडूंगर
खरड़, 12 सितंबर (निस)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर कृपाल सिंह बंडूगर ने आज खरड़ मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि हरियाणा सरकार के इशारे पर हरियाणा के गुरुद्वारों पर हमला हुआ तो इसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कब्जा करने का शोर मचा रहे हैं परंतु उनके पास कुछ भी नहीं है यह तो केवल कांग्रेस पार्टी की साजिश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सिख शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा शिरोमणि अकाली दल के साथ है परंतु हरियाणा की कांग्रेस सरकार सिखों को गुमराह क र रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सिख नहीं चाहते कि अगल से एसजीपीसी बनें। सिख शुरू से ही मांग करते आ रहे है कि आल इंडिया गुरुद्वारा एक्ट बने परंतु जो एक्ट इस समय है उसके तहत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़ के ऐतिहासिक गुरुद्वारों का कामकाज देखा जा रहा है जबकि सिख धर्म के गुरुजनों ने पूरे भारत का भ्रमण किया था और अन्य राज्यों में भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे बने हुए है। उन्होंने कहा कि सिखों की दो प्रमुख मांगे है जिसमें आनंद मैरिज एक्ट तथा आल इंडिया गुरुद्वारा एक्ट है। उन्होंने कहा कि यदि आल इंडिया गुरुद्वारा एक्ट बन जाता है तो सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों की सेवा का प्रबंध एसजीपीसी के अधीन हो जाऐगा। इस अवसर पर उनके साथ ऐडीशनल एडवोकेट जनरल पंजाब परमजीत सिंह खहिरा, एडवोकेट रविंदरपाल सिंह सैंपला समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।